Totke for success in career, business, job and life

Totke for success in career, business, job and life (All round success)

Find effective tone Totke for success in you career, business, job and any other work in you life. Every person wants to get grand success in their work, job, business and in other important tasks in life. But because of evil spirits, bad planetary positions and evil eye, we get failed every time. Because of this we normally put our-self in tension and frustration. To get success in every work and in your career, you can follow some easy but effective tone totke. In this post we are going to explain all available totke for success in work in hindi.

Totke for success in career business job and life

  1. सुबह कार्यों के लिए बाहर जाते समय प्रियंगु को दरवाजे के बाहर बिखेर दें. बिगड़ते हुए काम भी सफल हो जाते है.
  2. एक सुपारी पर मौली लपेट कर उसे गणपति के रूप में स्थापित करके उसकी रोज पूजा करें. काम में सफलता मिलेगी.
  3. सरसों के तेल के दीपक में एक अखण्डित लौंग डालकर निर्जन स्थान पर जला दें. कार्यों में सफलता मिलेगी.
  4. प्रातः काल श्यामा तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर दूप दें और दीपक जलाएं. पूरा दिन सफलता पूर्वक निकलेगा.
  5. अपनी दाईं भुजा में विधिपूर्वक आम का बाँदा बांधने से कार्यों में सफलता मिलती है और पराजय का सामना नहीं करना पड़ता है.
  6. महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जाते समय चमकीले नीले और लाल रंग के कपडे धारण करने से कार्यों में सफलता मिलती है.
  7. अगर आप किसी विशेष काम के लिए जा रहें हो तो एकाक्षी नारियल पर कुमकुम का तिलक करके अपने साथ ले जाएँ. काम में सफलता मिलने पर कुछ दक्षिणा के साथ उसे गणेश मंदिर में अर्पित कर दें.
  8. नौकरी और इंटरव्यू के लिए जाने से पूर्व किसी कपिला गाय को देशी गेंहू का आता और गुड़ खिलाएं. सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
  9. कृष्ण पक्ष के किसी भी शनिवार की काले कपडे पर इमली के कोयले से शनि यन्त्र बनायें. फिर काले टिल, काले उड़द, कच्ची घानी के सरसों के तेल से उसकी पूजा करके उसे अपने सिर से पैर तक 21 बार उतार कर किसी नदी में दाल दें. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
  10. आक, खैर, अपामार्ग, पीपल, गूगल, शमी, दूर्वा व कुशा – इन सबकी जड़ को पीतल की एक छोटी सी डिब्बी में रखकर रोज पूजा करने से इंसान को हर कार्य में सफलता मिलती है.
  11. इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए 5  अभिमंत्रित कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाकर अपने ऊपर से 9 बार उतार कर किसी हरिजन को 11 रुपये के साथ दें. आपको सफलता जरूर मिलेगी.
  12. प्रातः काल भगवान शिव के आगे 5 बत्ती का दीपक जलाएं. आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
  13. अपने घर के मुख्य द्वार पर 7  काली मिर्च डालकर उन पर पैर रखकर बहार निकलें तथा एक बार चल देने पर वापस घर में न आएं. काम में सफलता मिलेगी.
  14. बाहर जाने से पहले बेसन का लड्डू खालें. हर काम सफल होगा.
  15. किसी मंदिर में अनाज के 7 दाने चढाने से सफलता मिलती है.
  16. चुटकी भर नमक घर के द्वार पर डालकर घर से बहार जाएँ. काम सफल होगा.
  17. भगवान गणेश पर दूर्वा चढ़ाकर काम पर जाएँ. सफलता मिलेगी.
  18. तुलसी के पौधे में जल डालकर उसकी प्रदक्षिणा करें. कार्यों में सफलता मिलेगी.
  19. प्रातः काल बिस्तर से उठने पर पहले दायां पैर धरती पर रखें. सारा दिन उत्साह और सफलता के साथ बीतेगा.
  20. शुक्ल पक्ष में किसी भी गुरुवार को हल्दी की 3 पुड़ियां बना लें. इनमें से एक नदी में बहा दें. दूसरी माता दुर्गा या पार्वती के चरणों में रख दें. और तीसरी हमेशा अपने पास रखें. आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
  21. पीपल के पेड़ के निचे 7 दीपक जला कर 7 बार परिक्रमा करें. उसके बाद सात लड्डू कुत्ते को खिलाएं. ऐसा करने से मन खुश रहेगा और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
  22. परिवार के प्रत्येक इंसान से पैसे लेकर गुरुधाम में दें. इससे अनिष्टकारी फल का नाश होकर हर काम में सफलता मिलती है.
  23. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में पूर्वा नामक वृक्ष का बाँदा दाईं भुजा पर बांधने से सभी कामों में सफलता मिलती है.
  24. घर से जाने से पहले अपने माता पिता के चरणों का स्पर्श करें. इससे किसी भी काम में आने वाली बाधाएं दूर होती है.
  25. सिन्दूर लगी हनुमानजी की मूर्ति के दाहिने पैर के अंगूठे से सिन्दूर लेकर अपने ललाट पर तिलक लगाएं, कार्य में सफलता मिलेगी.
  26. कुलदेवी और कुलदेवता के आगे श्रद्धा पूर्वक नतमस्तक होकर किसी भी काम पर जाने से वो सफल होता है.
  27. दही या मीठा खाके नए काम पर जाना शुभ होता है.
  28. बाल नंदी को आटे के पेड़े में गुड़ खिलाने से कार्यों में सफलता मिलती है और हर बाधा दूर हो जाती है.